'खतरों के खिलाड़ी 10' में भारती सिंह के पति के पति हर्ष लिंबाचिया ने करिश्मा तन्ना को प्रपोज कर दिया. हर्ष ने एक टास्क के दौरान करिश्मा को प्रपोज किया. वहीं सबसे खास बात ये है कि करिश्मा ने भी इस प्रपोजल का पॉजिटिव रिप्लाय किया. दरअसल, एक खतरनाक टास्क के दौरान हर्ष ने करिश्मा से कहा, 'मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी, कम टू मी बेबी'. इसके जवाब में करिश्मा ने भी कहा कि वो सात समंदर पार उन्हीं के पास आई हैं.
दरअसल, करिश्मा एक टास्क को पूरा कर रही थी. उन्हें कई स्टेज पार करके ऊंचाई पर बने एक प्लेटफॉर्म तक पहुंचना था. इसी बीच हर्ष ने हौसला बढ़ाने के लिए करिश्मा से ये बात कह डाली. उन्होंने कहा कि मेरी दूसरी शादी तुम्हीं से होगी. हालांकि ये सिर्फ मजाक था. हर्ष की बात सुनकर रोहित शेट्टी के साथ सभी कंटेस्टेंट हंस पड़े
इसके बाद करिश्मा ने सारे पड़ाव भी पार कर लिए और एक बार फिर हर्ष ने कहा कि मेरी दूसरी शादी तुम्हीं से होगी. वहीं जब रोहित शेट्टी ने कहा कि ये सुनकर भारती तुझे मारेगी, तो करिश्मा ने कहा, हर्ष सिर्फ मेरा है भारती
बता दें कि करिश्मा और हर्ष की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों कई खतरनाक स्टंट साथ में करते हुए नजर आए हैं