दिल्ली हिंसा के मद्देनजर देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद का 17 फरवरी को महाराष्ट्र के अमरावती में दिया गया भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सीएए, एनआरसी, और एनपीआर की मुखालफत कर रहे उमर खालिद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा के मद्देनजर अमरावती में कहा था कि ट्रंप के आने के बाद लोगों को सड़कों पर उतरना चाहिए. मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. गौरतलब है कि ट्रंप की यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसा भड़की थी. उस हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इस सिलसिले में बीजेपी ने कहा कि उमर खालिद ने दंगा भड़काने की कोशिश की
बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने उमर खालिद का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद ने 17 फरवरी को अमरावती में एक भड़काऊ भाषण दिया था. वहां बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिमों से 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान सड़कों पर उतरने को कहना था.
इस संबंध में दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत में आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़कों पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा. 17 फरवरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है